कांग्रेस-आम आदमी पार्टी ने सीएए का विरोध कियाशाह बोले-दलित विरोधी केजरीवाल CAA के खिलाफ

संसद में पारित नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से इस कानून के समर्थन में लोगों को जागरूक करने की कवायद शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने रविवार को कहा कि CAA पर केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने जनता को गुमराह किया और दंगे करवाने का काम किया है.


सिख दंगे के दोषियों को सजा


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में हजारों बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और आगामी विधानसभा जीतने के लिए टिप्स दिया. उन्होंने कहा, 1984 में सिखों का नरसंहार हुआ. कई सिख भाई-बहनों का कत्लेआम कर दिया. कांग्रेस की सरकारें उनके घावों पर मरहम नहीं लगाती थी. मोदी सरकार ने हर पीड़ित को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया और जो दोषी थे उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया