दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली के लाजपत नगर में जहां गृहमंत्री अमित शाह ने डोर-टु-डोर कैम्पेन करते हुए केजरीवाल सरकार के सीसीटीवी न लगाए जाने पर सवाल खड़े किए थे. इसको लेकर मनीष सिसोदिया ने गृहमंत्री अमित शाह के लाजपत नगर में किए गए डोर-टु-डोर कैम्पेन का सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो जारी किया है.
डोर-टु-डोर कैम्पेन करते हुए अमित शाह का वीडियो
आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि लाजपत नगर की जिस जगह अमित शाह डोर-टु-डोर कैम्पेन करने गए थे वहां गली में 16 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा, 'आम आदमी पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थानों व बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इस वादे को अरविंद केजरीवाल सरकार ने पूरा किया है.'